Breaking News
ठाणे : जिस प्रकार शिवसेना, राष्ट्रवादी और कांग्रेस ने मिलकर महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी की सरकार बनाकर भाजपा को धूल चटाई, उसी प्रकार ठाणे मध्यवर्ती को-ओपेरेटिव बैंक का चुनाव महाविकास आघाड़ी सरकार ने एक साथ लड़ने का पैâसला किया है। बता दें कि ठाणे मध्यवर्ती को-ऑपरेटिव बैंक के लिए मतदान ३० मार्च को होगा। रविवार को ठाणे के टिपटॉप प्लाजा में समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में शहर विकास मंत्री और अभिभावक मंत्री एकनाथ शिंदे, आवास मंत्री डॉ. जितेंद्र आव्हाड और कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और ठाणे पालघर प्रभारी राजेश शर्मा ने मार्गदर्शन किया। चुनाव की जिम्मेदारी आर.सी. पाटील और गोपाल लांडगे को सौंप दी गई है। इस दौरान एकनाथ शिंदे ने कहा कि इस चुनाव को पहले कभी गंभीरता से नहीं लिया गया था। हालांकि अब महाविकास आघाड़ी सरकार एक साथ यह चुनाव लड़ने जा रही है। महाविकास आघाड़ी सरकार उम्मीदवारों के चयन के साथ ही एक साथ काम करेगी और यह चुनाव हमारे लिए मुश्किल नहीं है।
डॉ. जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि उनका उद्देश्य टीडीसी चुनाव लड़ना अपनी विचारधारा संगठित इसके माध्यम से रोजगार पैदा करना है। तीनों दल इसके लिए एक साथ आए हैं। यदि कार्यकर्ता एक साथ आते हैं तो हम, तीनों दलों के नेता इसके लिए काम करने के लिए तैयार हैं। वर्तमान में ठाणे जिले में महाविकास आघाड़ी सरकार के सबसे अधिक नगरसेवक हैं तो यह चुनाव बेहद आसान है। १४ सीटें कृषि क्रेडिट यूनियनों के लिए आरक्षित हैं, १ वेतनभोगी क्रेडिट यूनियनों के लिए, १ खरीदने और बेचनेवाली टीमों के लिए, २ महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, १ अनुसूचित जाति और १ अनुसूचित जनजातियों के लिए तथा १ ओबीसी के लिए है। इस चुनाव में ३ हजार ६८ मतदाता अपने मतदान का अधिकार प्रयोग करेंगे।
रिपोर्टर
Admin
Rokthok Lekhani