Breaking News
भिवंडी : गर्मी का मौसम शुरू होते ही भिवंडी में आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। मार्च महीने के पहले दिन दो अलग-अलग जगहों पर लगी दो आग की घटनाओं में एक लकड़ी मिल व एक झोपड़ा जलकर खाक हो गया है। भिवंडी कल्याण रोड पर स्थित गोवेगांव में उमया स्वॉमिल नामक कारखाना है। सोमवार की सुबह ३ बजे अचानक कारखाने में आग लग गई। कारखाने में कटिंग व पॉलिश के लिए बड़ी संख्या में रखी लकड़ी जलने लगी। हालांकि, रात में आग लगने के कारण कोई कोई जनहानि तो नहीं हुई। लेकिन आग में लाखों की लकड़ी व आरा मशीन जलकर खाक हो गई। सूचना पर पहुंची चार अग्निशमन दल की गाड़ियों ने कई घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर तो काबू पा लिया। लेकिन लकड़ी कारखाने को जलने से नहीं बचा पाए। अभी तक आग लगने के सही कारण का पता नहीं चल सका है। लेकिन आगजनी का कारण शार्ट सर्किट बताया जाता है।
मुंबई नासिक हाइवे पर स्थित दिवे गांव के पास सुबह खाना बनाते समय अचानक एक झोपड़ी में आग लग गई। देखते-ही-देखते आग में पूरी झोपड़ी धू-धू कर जलने लगी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड वहां पहुंचा। उसके जवानों ने आग पर काबू पा लिया परंतु घर में रखी सभी रसद सामग्री जलकर खाक हो गई। बता दें कि इससे पहले फरवरी महीने में मनपा के डंपिंग ग्राउंड सहित कुल नौ आग लगने की घटनाएं घट चुकी हैं।
रिपोर्टर
Admin
Rokthok Lekhani