Breaking News
मुंबई के वी बी नगर पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो कि खुद के मालिक का सोना इतनी शातिराना अंदाज़ में चोरी करता जिसकी भनक तक किसी को भी नही लगती थी ऐसा कर उस आरोपी ने लगभग 1500 ग्राम सोना चोरी कर लिया था जिसके बाद जब मालिक को शक होने पर उस शख्स को बुलाया तो वो फरार होगया और फिर मालिक ने इसकी शिकायत वी बी नगर पुलिस में करवाया पुलिस मामले की जांच में लग जाती है और आरोपी को पकड़कर उसके पास से लगभग 70 फ़ीसदी बरामद कर लिया है इस चोरी हुए सोने की कीमत लगभग 4452000 और उसके पास से 4178000 तक कि रिकवरी कर ली गई है आरोपी का नाम मोनोरूल अली शेख
Watch Video
रिपोर्टर
Admin
Rokthok Lekhani