Breaking News
मुंबई में लगातार लूट और चोरी की घटना बढ़ती जारही है ऐसे में मुंबई पुलिस भी इन चोरो को पकड़ने के लिए टेक्निक और सीसीटीवी की मदद से चोरो पकड़ने में कामयाबी पा रही हैं। ऐसी ही एक वारदात मुंबई के कांदिवली चारकोप पदमावती ज्वेलरी की दुकान में देखने मिली जहां एक ग्राहक बनकर आया था उसने दुकानदार से सोने का पेंडल्स दिखाने को कहा.जब दुकानदार उसे पेंडल्स दिखा रहा था उसी दौरान वह उसके दुकान से पेंडल्स से भरा हुआ बॉक्स लेकर भाग गया. वारदात के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर उंसके पास से करीब ढाई लाख कीमत के सोने के गहने और 3 चोरी की बाइक बरामद की ।
विशाल ठाकुर( डीसीपी जोन 11 मुंबई)
विशाल ठाकुर ने बताया कि शिकायतकर्ता के अनुसार बॉक्स में 18 पेंडेंट थे. जिसकी कीमत ढाई लाख रुपये है. खिचा ने आरोपी का पीछा किया लेकिन वह अपने साथी के साथ बाइक से भागने में सफल रहा. पुलिस ने यांत्रिक जांच के आधार पर 2 लोगो को गिरफ्तार किया है जिनमे पास से 3 चोरी की बाइक जिसमे 1 एमएचबी पुलिस स्टेशन,1 चारकोप और 1 मीरारोड से चुराई गई बाइक सामिल है.
पुलिस ने आईपीसी की धारा 380 (चोरी) और 34 के तहत गिरफ्तार कर लिया है.
रिपोर्टर
Admin
Rokthok Lekhani