Breaking News
मुंबई : मुंबई से करीब 170 किलोमीटर दूर अरब सागर में एक ऑफशोर सप्लाई जहाज, ग्रेटशिप रोहिणी में आग लग गई। इस हादसे में चालक दल का एक सदस्य घायल हो गया। वहीं आग लगने से कम से कम तीन नौसैनिक लापता हो गए। सूचना पर इंडियन कोस्ट गार्ड के जहाज और विमान आग बुझाने के लिए तैनात किए गए हैं। आईसीजी की ओर से बताया गया कि एक चालक दल के सदस्य को चोटें आईं जिन्हें बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है। भारतीय तटरक्षक के प्रवक्ता के अनुसार, शनिवार सुबह ग्रेटशिप रोहिणी में उस समय विस्फोट हुआ जब वह ओएनजीसी के बॉम्बे हाई एनक्यू प्लेटफॉर्म के करीब पहुंचा था।
रिपोर्टर
Admin
Rokthok Lekhani